मिसेज उत्तराखंड का खिताब जीतने वाली कर्णप्रयाग की देवतोली निवासी अंजू सती मिसेज इंडिया कांटेस्ट के फाइनल में पहुंचीं
दो माह पूर्व मिसेज उत्तराखंड का खिताब जीतने वाली कर्णप्रयाग की देवतोली निवासी अंजू सती मिसेज इंडिया कांटेस्ट के फाइनल में पहुंच गई हैं। 21 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली मिसेज इंडिया कांटेस्ट में अंजू सती उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।