अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, ट्रेनिंग दिलाने के लिए उत्तराखंड के युवकों को ले जा चुके हैं मलेशिया
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्यों को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।साइबर ठग विदेश में बैठे साइबर ठगों के लिए एजेंट के तौर पर काम करते थे, और कई बार उत्तराखंड के युवकों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए मलेशिया ले जा चुके हैं। ट्रेनिंग के बाद यह युवक साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पिछले दिनों म्यामांर से कुछ युवकों को उत्तराखंड लाया गया था। उनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस ने साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
चाचा से चरस लेकर तस्करी करने निकला तस्कर दबोचा
हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अपने चाचा से चरस खरीद कर तस्करी करने पहुंचा था। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक युवक को रोकना चाहा लेकिन वह भागने लग गया। पुलिस टीम ने पीछा कर युवक को दबोच लिया, जिसके कब्जे से 183 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम शारुख निवासी गांव सलेमपुर बताया। उसने कुबूला कि उसके चाचा चरस तस्करी के धंधे में लिप्त है। वह चरस को सस्ते दाम में खरीदकर उसे 1200 रूपये प्रति तोला के हिसाब से बेचता है। बताया कि आरोपित चरस को बेचने के इरादे से यहां पहुंचा था।
फैक्ट्री कर्मचारी से मोबाइल फोन झपटकर फरार
हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में एक फैक्ट्रीकर्मी से मोबाइल फोन झपटकर बाइक सवार झपटमार फरार हो गए। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गैस प्लांट चौकी क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी रंजीत कुमार निवासी शहबाजपुर पोस्ट मंडावर थाना मंडावर बिजनौर हाल निवासी सिडकुल डयूटी वापस लौट रहा था।