एसएसपी ने किया सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण, प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश
एसएसपी और डीएम ने किया था भ्रमण
कुछ समय पूर्व जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने पलटन बाजार का भ्रमण कर महिला सुरक्षा की दृष्टि से पलटन बाजार व उसके आसपास भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के सहयोग से पलटन बाजार व उसके आसपास क्षेत्र में 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए शहर कोतवाली में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
सबसे भीड़भाड़ वाला बाजार है पलटन
सितंबर माह में एक छात्रा से हुई थी छेड़छाड़
बीते सितंबर माह में पलटन बाजार में मुस्लिम व्यक्ति (सेल्समैन) ने छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। आरोपित ने जूते दिखाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद पलटन बाजार में काफी हंगामा हुआ। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अन्य दुकानदारों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन के बाहर एकत्र होकर हंगामा किया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाजार में पिंक बूथ व सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही थी।
यहां लगाए गए हैं कैमरे
स्थान कैमरे
घंटाघर चार
सीएनआई- चौक चार
मच्छी बाजार- दो
कोतवाली कट- एक
मोती बाजार कट- एक
सब्जी मंडी- एक
झंडा चौक – एक
तहसील चौक- एक
डिस्पेंसरी रोड – एक
घोसी गली – एक
अंसारी मार्केट- एक
बिंदाल कट- एक
नेशनल जूस – एक
राजा राेड – एक
अंसारी गेट – एक
चोरी की घटनाओं पर भी लगेगा अंकुश
पलटन बाजार, मच्छी बाजार, मोती बाजार, डिस्पेंसरी रोड, घोसी गली व अंसारी मार्केट में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले सप्ताह पलटन बाजार व मच्छी बाजार में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया था। हालांकि बड़ी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाजार में बड़ी संख्या में कैमरे लगने के बाद चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। यदि कोई चोरी की घटना हो भी जाती है तो अपराधी तत्काल पकड़ा जाएगा।