शाम्भवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने चारधाम यात्रा में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की
हरिद्वार। शांभवी पीठाधीश्वर एवं काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से सबक लेते हुए चारों धाम में गैर हिंदुओं का प्रवेश बंद कर दिया जाना चाहिए।साथ ही स्पष्ट निर्देश भी जारी किए जाने चाहिए कि यदि दूसरे धर्म के लोगों को चारधाम में आस्था है तो वह शपथ पत्र देकर जा सकते हैं।
जीडी पुरम भूपतवाला स्थित शांभवी धाम में रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान काली सेना संस्थापक ने कहा कि चारधाम यात्रा में पंजीकरण के आंकड़े बता रहे हैं कि 20 लाख 78 हजार 572 लाख लोगों में 17 हजार विदेशी नागरिक हैं।
ये विदेशी नागरिक कौन हैं, किस मजहब के हैं, इनका सत्यापन किस आधार पर किया गया है, सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए। यदि नौकरी पाने के लिए हिंदू और गैर हिंदू लिखने पर सरकार बाध्य करती है तो इस पंजीकरण में भी हिंदू और गैर हिंदू कॉलम क्यों नहीं लिखा जा रहा है।
उन्होंने चारधाम यात्रा में मुस्लिम घोड़ा-खच्चर संचालकों को प्रतिबंधित किए जाने की मांग भी उठाई है। कहा कि चारधाम में इनका पंजीकरण पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए।