सीएम धामी ने नैनीताल क्लब में भाजपा, आरएसएस समेत अन्य संगठनों से मुलाकात कर उनके ज्ञापनों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल क्लब में भाजपा, आरएसएस समेत अन्य संगठनों से मुलाकात कर उनके ज्ञापनों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने बजट संवाद कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों समेत अन्य स्टेक होल्डर में महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री कैंचीधाम पहुंच और वहां लोगों से मुलाकात कर ध्यान लगाया।

रविवार को मुख्यमंत्री ने शहर में मोर्निंग वॉक के बाद नैनीताल क्लब के सीएम हाउस कॉटेज में विभिन्न संगठनों से मुलाकात की। पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी व किरन डालाकोटी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तो उनके भाजपा में शामिल होने की सियासी अटकलें चल पड़ी हैं। मुख्यमंत्री ने भी दोनों का गर्मजोशी से अभिवादन स्वीकार किया।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा व पंकज भट्ट ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर शोधार्थियों को 30 हजार प्रोत्साहन राशि दिए जाने, भीमताल परिसर को पूर्ण परिसर का दर्जा देने, रिक्त पदों पर नियुक्ति में शोधकर्ताओं को तवज्जो दिए जाने की मांग की।

इस दौरान विधायक सरिता आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, अनिल डब्बू, अरविंद पडियार, तेज सिंह, पूरन मेहरा, जैनु मेहरा, मोहित साह , हरीश भट्ट समेत कमिश्नर दीपक रावत, डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र, जगदीश कांडपाल समेत अन्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री कैंचीधाम को रवाना हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.