धामी सरकार के पांच मंत्रियों और कई विधायकों ने भी प्रचार में अहम भूमिका निभाई
भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन के कारण खाली हुई थी केदारनाथ विस सीट
भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन के कारण रिक्त हुई विधानसभा की केदारनाथ सीट को अपने पास बनाए रखने की भाजपा के सम्मुख चुनौती थी। इसे देखते हुए पार्टी उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित होने से काफी पहले से मैदान में डट गई थी।
700 करोड़ की योजनाओं की घोषणा के साथ शासनादेश भी हुए
मुख्यमंत्री धामी स्वयं कर रहे थे प्रचार अभियान की अगुआई
उपचुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान की अगुआई भी मुख्यमंत्री धामी स्वयं कर रहे थे। उन्होंने क्षेत्र में पांच जनसभाओं व दो बाइक रैलियों में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने केदारनाथ क्षेत्र के विकास कार्यों को रेखांकित किया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम के प्रति विशेष अनुराग को भी आगे रखा। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात बार की केदारनाथ यात्रा का उल्लेख भी उन्होंने हर भाषण में किया।
प्रचार अभियान के दौरान विपक्ष ने मुख्यमंत्री की घेराबंदी भी की
भाजपा की प्रांतीय टीम के अलावा धामी सरकार के पांच मंत्रियों और कई विधायकों का उपचुनाव में बखूबी उपयोग किया गया। उपचुनाव के प्रचार अभियान के दौरान विपक्ष ने मुख्यमंत्री की घेराबंदी भी की, लेकिन परिणाम बता रहे हैं कि विपक्ष अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाया।