मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी क्षेत्र में चल रही पेयजल योजनाओं की समीक्षा की

0

मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से मसूरी के सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति का विस्तृत सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए

देहरादून। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के अंतर्गत मसूरी क्षेत्र में संचालित पेयजल परियोजनाओं की प्रगति को लेकर देहरादून में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की। बैठक में जल निगम और जल संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से मसूरी के सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति का विस्तृत सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल निगम और जल संस्थान आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि मसूरी में निर्बाध और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के दौरान अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और समयसीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने पर जोर दिया गया। मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को होने वाली असुविधा को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।

गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा, ताकि आमजन को बेहतर जीवन स्तर और सुचारु सेवाएं मिल सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.