सुखरो में 21 दिवसीय पीरुल क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
प्राकृतिक संसाधन पीरुल से आजीविका सृजन की दिशा में पहल, 21 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
पौड़ी- ओजस्विनी फाउंडेशन एवं जिला उद्योग केंद्र, कोटद्वार के संयुक्त तत्वावधान में सुखरो, कोटद्वार में 21 दिवसीय पीरुल क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पीरुल जैसे प्राकृतिक संसाधन का रचनात्मक उपयोग कर स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र, कोटद्वार के महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग ने पीरुल हस्तकला की उपयोगिता, इसके पर्यावरणीय महत्व तथा इससे जुड़ी रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
ओजस्विनी फाउंडेशन के चेयरमैन आर.पी. सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं मास्टर ट्रेनर सीमा ने पीरुल क्राफ्ट प्रशिक्षण से होने वाले लाभ, आजीविका के अवसरों एवं स्वरोजगार की संभावनाओं के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से अवगत कराया।

प्रबंधक उपासना सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।
इस अवसर पर राजेन्द्र आर्य एवं सहायक प्रबंधक आकांक्षा उपस्थित रहे। साथ ही जनप्रतिनिधि कमल नेगी, महेश नेगी, प्रेमा खंतवाल एवं नीरूबाला खंतवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।