चीला बैराज रोड पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 24 यात्री बुरी तरह जख्मी

0

ऋषिकेश: आज सुबह चंडी पुल से आगे भीमगोड़ा तिराहा के बीच में एक बड़े घूम पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 24 यात्री घायल हो गए। सभी को रेस्‍क्‍यू कर बाहर निकाला गया और सेवा 108 की मदद से अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, रोडवेज की एक बस (यूके 07 पीए 3083) टनकपुर से ऋषिकेश वाया चीला रोड होते हुए आ रही थी। आज सुबह करीब पांच बजे चंडी पुल से आगे भीमगोड़ा तिराहा के बीच में एक बड़े घूम पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

उक्त घटना की पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल उप निरीक्षक श्रद्धानंद सेमवाल चीला चौकी इंचार्ज थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल में पुलिस फोर्स तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

उपरोक्त बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। साथ ही 108 एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी सरकारी अस्पताल हरिद्वार भिजवाया गया। उपरोक्त रोडवेज बस में लगभग 35 यात्री बैठे हुए थे। इनमें से 24 यात्री घायल हुए हैं। जिनका सरकारी अस्पताल हरिद्वार में उपचार चल रहा है।

स्कूटी की भिड़ंत में गाजियाबाद और सहारनपुर के दो कांवड़ यात्रियों की मौत

कनखल में हाईवे पर कांवड़ यात्रियों की दो स्कूटी आपस में टकरा गई। एक स्कूटी पर तीन और दूसरी स्कूटी पर दो कांवड़ यात्री सवार थे। इस हादसे में सहारनपुर और गाजियाबाद के दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन यात्री घायल हो गए। एक कांवड़ यात्री को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया है। हादसे की सूचना पर मृतक कांवड़ यात्रियों के स्वजन हरिद्वार रवाना हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.