मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 12 जुलाई को आएंगे गोरखपुर, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

0

गोरखपुर, भाजपा पूरी तरह मिशन 2024 के मोड में आ गई है। भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान को धार देने 12 जुलाई को मुख्यमंत्री गोरखपुर आएंगे। दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री भाजपा को वोट के लिहाज से कमजोर साबित हो रहे बूथों की समीक्षा तो करेंगे ही दो बूथों पर बैठक भी करेंगे। हालांकि इन दोनों बूथों के बारे में अभी कोई कुछ कहने से बच रहा है। मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी देंगे।

भाजपाइयों ने तेज की तैयारी: 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बुंदेलखंड दौरा निर्धारित था। अब वह 16 जुलाई को बुंदेलखंड आएंगे। इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री के 12 जुलाई को गोरखपुर पहुंचने की सूचना आई तो भाजपाइयों ने बूथ सशक्तिकरण अभियान की तैयारियों को और तेज कर दिया। इसी दिन मुख्यमंत्री बूथों की समीक्षा करेंगे। हालांकि देर रात तक कोई प्रोटोकाल नहीं आया था।

13 को है गुरु पूर्णिमा महोत्सव: 13 जुलाई को गोरक्षपीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही मानसरोवर मंदिर में पर्यटन विकास के अंतर्गत किए गए जीर्णोद्धार के कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। यहां मुख्यमंत्री जनसभा भी कर सकते हैं। इसके साथ ही मंच से लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी देंगे। संभावना जताई जा रही है कि 13 जुलाई की शाम मुख्यमंत्री लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे।

बूथ को मजबूत करने में जुटे हैं भाजपाई: भाजपाई इन दिनों उन बूथों को मजबूत करने में जुटे हैं जहां उनको कम वोट मिले थे। इन बूथों से जुड़े मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। भाजपाई जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़ने में भी जुटे हें। सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर बूथों को चिह्नित किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.