सीएम धामी ने जवानों संग मनाई दीवाली
आप सभी का उत्साह देखकर हो रहा नई ऊर्जा का संचार
पहले के समय में हम बड़ी संख्या में विदेश से हथियार खरीदते थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और आज 200 से भी अधिक सैन्य उपकरण हमारे ही देश में बनकर तैयार हो रहे हैं जिसका इस्तेमाल भारत की सेना के द्वारा किया जाता है।
राजभवन में हुआ दीपावली मिलन कार्यक्रम
देहरादून: राजभवन में बुधवार को दीपावली मिलन कार्यक्रम हुआ। इसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), प्रथम महिला गुरमीत कौर एवं अधिकारियों, कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने उपस्थित सभी व्यक्तियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
राज्यपाल ने राजभवन के समस्त कार्मिकों के योगदान को सराहा और उन्हें उपहार दिए। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, परिसहाय अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार, उप सचिव जीडी नौटियाल, वित्त नियंत्रक डा तृप्ति श्रीवास्तव, चिकित्साधिकारी डा महावीर सिंह, डा एके सिंह उपस्थित रहे।