जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित बैठक में परीक्षा केन्द्रों हेतु नियुक्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन को किया सम्बोधित

0

उत्तरकाशी 23 मार्च 2022- जनपद में आगामी 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित होने जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उत्तरकाशी स्थित राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज के सुमन सभागार में आयोजित बैठक में परीक्षा केन्द्रों हेतु नियुक्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन को सम्बोधित किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करायी जाय। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों में किसी प्रकार की अनुचित सामग्री लेकर न पहुंचे इस हेतु चेकिंग व्यवस्था के पुख्ता इन्तेजाम हों। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की दुविधा उत्पन्न होने पर शिक्षा विभाग के जिला कन्ट्रोल रूम पर सम्पर्क स्थापित किया जाय। ताकि कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों द्वारा समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। जिलाधिकारी ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कॉलेजों के प्रधानाचयों को निर्देश दिये कि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की मिटिंग बुलाकर आगामी परीक्षाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की जाय ताकि अभिभावक छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारियों के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें पढ़ने का पर्याप्त समय दे सकें।

मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 10405 परीक्षार्थी परीक्षा देगें जिनमें 5072 बालक एवं 5333 बालिकाएं शामिल हैं। हाईस्कूल की परीक्षा 5603 परीक्षार्थी देगें जिनमें संस्थागत परीक्षा 2695 बालक व 2840 बालिकाएं तथा व्यक्तिगत परीक्षा 58 बालक व 10 बालिकाएं देगी । इन्टर मीडिएट की परीक्षा 4802 परीक्षार्थी देगें। जिनमें संस्थागत परीक्षा 2252 बालक व 2424 बालिकाएं तथा व्यक्तिगत परीक्षा 67 बालक व 59 बालिकाएं देगीं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 68 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, पुलिस विभाग से सीओ मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.