उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने के चक्कर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद ही फंसे

0

गाजियाबाद शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो से शनिवार रात कार के चारों पहिये चोरी होने के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तंज कसा। उनके ट्वीट पर लोगों ने पक्ष व विपक्ष में जमकर प्रतिक्रिया दी। ज्यादातर लोगों ने उन्हें ही कठघरे में खड़ा कर दिया।

अखिलेश ने कार के पहिये चोरी होने की खबर को किया ट्वीट

अखिलेश यादव ने पहिये चोरी की प्रकाशित खबर को सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा 2.0 के राज में। इसे नौ घंटे में 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक और दो हजार से ज्यादा ने रिट्वीट किया। करीब दो हजार लोगों ने पक्ष-विपक्ष में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गाजियाबाद पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

गाजियाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

“आपके राज में तो गाड़ी का ढांचा भी नहीं बचता था”

निशांत नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि आपके राज में तो गाड़ी का ढांचा भी नहीं बचता था। वीके सिंह नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि आपकी छत्र छाया में पला बढ़ा मेरठ का चोर कबाड़ी बाजार बंद हो गया है। वरना टायर ही नहीं गाड़ी भी अब तक मेरठ के चोर बाजार में कट चुकी होती।

विपक्ष को नहीं मिल रहा मुद्दा

डा. सीमा नामक ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव पर तंज कसा गया है। लिखा गया है कि बताओ भला कैसे दिन आ गए हैं योगीराज में कि विपक्षियों को गाड़ी के टायर चोरी होने पर ट्वीट करना पड़ रहा है। कोई बड़ा मुद्दा ही नहीं मिल रहा है। इसके अलावा कई अन्य भी लोगों ने ट्वीट कर अखिलेश यादव की सरकार के दौरान हुई अपराध की घटनाओं की याद दिलाई।

यह है पूरा मामला

साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन- दो में अनुज नागर परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात में उन्होंने घर के आगे कार खड़ी की थी। रात में चोरों ने उसके चारों टायर चोरी कर लिए। कार को ईंटों के सहारे खड़ी करके फरार हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.