कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सावर्जनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश पुलिस विभाग को दिए

0

नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सावर्जनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश पुलिस विभाग को दिए हैं। आयुक्त ने पार्क और फुटपाथ की दशा सुधारने व उन्हें बेहतर बनाने को कहा है।

मंगलवार देर शाम शहर की रोड में भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने फुट पाथ में ओपन जिम जानकारी ली, साथ ही ओपन जिम को और बेहतर बनाने की बात कही। पार्क और फुट पाथ की बेहतर देख रेख करने के निर्देश दिए। आयुक्त के पैदल घूमने के दौरान सरकारी अमले में खलबली मची रही।

भ्रमण के दौरान सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान कर लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मॉल रोड में एक दुकान में कार्य करने वाले जम्मू निवासी पर रोड में तम्बाकू खाकर रोड में थूकने और मल्लीताल के चेक पोस्ट में तैनात होम गार्ड को धूम्रपान करने पर 500-500 रुपये का चालान काटने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग को खुले में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पंत पार्क में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि पंत पार्क से नगर पालिका परिषद तक लाइट नहीं होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस पर आयुक्त ने मार्ग में जल्द बिजली लगाने की बात कही। इस दौरान प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल और अन्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.