18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क लगेगी कोविड की प्रीकाॅशन डोज

0

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 केएस चैहान द्वारा जानकारी दी गई कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 जुलाई से कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 18-59 वर्ष आयु के समस्त लाभार्थियों को जिनको दूसरी डोज लगने के उपरांत 06 माह पूर्ण हो चुके हैं l उनको जनपद के सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क प्रीकाॅशन डोज लगाई जाएगी। यह अभियान आगामी 75 दिन तक ही चलाया जायेगा। जनपद में 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 198161 लोगों को प्रीकाॅशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 शैलेन्द्र बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि जनपद के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रीकाॅशन डोज लगायी जायेगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों से अपील की है अपने नजदीकी चिकित्सा इकाई में जाकर कोविड की प्रीकाॅशन डोज अवश्य रूप से लगवायें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.