पीएम मोदी आज देंगे भारत के पहले ‘बुलियन एक्सचेंज’ की सौगात, पढ़िए पूरी खबर

0

नई दिल्ली, पीएम नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के गांधीनगर आएंगे। गांधीनगर में मोदी गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे। साथ ही भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखेंगे। पीएम अभी तमिलनाडु में हैं। मोदी यहां अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री GIFT-IFSC में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज, इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का शुभारंभ भी करेंगे। आईबीएक्स भारत में सोने के वित्तीयकरण को बढ़ावा देगा। इसके अलावा कुशल कारीगर की भी सुविधा मिलेगी। आईआईबीएक्स भारत को एक प्रमुख उपभोक्ता के रूप में वैश्विक सर्राफा कीमतों को प्रभावित करने में सक्षम बनाने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को फिर से लागू करेगा।

एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट का भी करेंगे शुभारंभ

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पीएम मोदी एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट का भी शुभारंभ करेंगे। इससे सिंगापुर एक्सचेंज लिमिटेड (एसजीएक्स) के सदस्यों द्वारा रखे गए निफ्टी डेरिवेटिव के सभी आर्डर एनएसई-आईएफएससी आर्डर मिलान और ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर रूट और मिलान किए जाएंगे।

साबरकांठा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया

इससे पहले कल 28 जुलाई को मोदी ने साबरकांठा के साबर डेयरी में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि आज साबर डेयरी का विस्तार हुआ है। सैकड़ों रुपए के नए प्रोजेक्ट यहां लग रहे हैं। आधुनिक टेक्नॉलॉजी से लैस मिल्क पाउडर प्लांट और ए-सेप्टिक पैकिंग सेक्शन, उसमें एक और लाइन जुड़ने से साबर डेयरी की क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी।

मोदी ने कहा, ‘दो दशक पहले यहां क्या स्थितियां थीं, ये आप भी जानते हैं मैंने भी भलीभांति देखा है। आजकल हम गुजरात के कई हिस्सों में अतिवर्षा की चुनौती से जूझ रहे हैं। लेकिन गुजराती को बारिश आना यही अपने-आप में इतना बड़ा सुख और संतोष होता है जिसका अंदाज बाहर के लोगों को नहीं हैं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.